दिल्ली क्राइम नेशनल NGO चलाएगी जनपद मुजफ्फरनगर में नशा मुक्ति अभियान
गांधीनगर महेश प्रजापति के निवास पर दिल्ली क्राइम नेशनल NGO की एक बैठक हुई , जिसमें नशा मुक्ति अभियान चलाने का आह्वान हुआ क्योंकि पीने वाले तो जुगाड़ लगाकर की ही लेते हैं
लेकिन हम सभी नशा करने वालों को पकड़वा पकड़वा कर भेजेंगे नशा मुक्ति केंद्र , जिससे धीरे-धीरे गांव समाज देश नशा मुक्त हो जाएगा
जिस में मुख्य रूप से उपस्थित रहे कोमल सैनी , योगेंद्र राणा , नरेश कुमार , रवि शंकर सैनी , विनय कुमार गोयल
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी