INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

दिल्ली क्राईम राष्ट्रीय एनजीओ के सौजन्य से पानी बर्बाद होने की जनसमस्या का हुआ समाधान।

दिल्ली क्राईम राष्ट्रीय एनजीओ के सौजन्य से पानी बर्बाद होने की जनसमस्या का हुआ समाधान।



सतेंद्र सैनी, रिपोर्टर। जनपद मुजफ्फरनगर के मोहल्ला गांधीनगर में कूकडा रोड शिव मंदिर के पास सागर मेडिकल स्टोर के सामने पिछले काफी दिनों से टंकी के पाइपों से पानी लिकिज हो रहा था। इसी बीच दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा द्वारा लगातार कराए जा रहे जन समस्याओं के समाधान के बारे में मोहल्लावासियों को जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत टंकी के पाइपों से लिकीज हो रहे पानी को बचाने के लिए इसकी सूचना दिल्ली क्राइम एनजीओ को देते हुए नगर के वासी आदेश कुमार व सागर मेडिकल स्टोर वालों ने बताया कि यहां पर काफी समय से यह पानी बर्बाद हो रहा है और आने जाने वालों को भी बहुत परेशानी होती है। इसे कोई देख नहीं रहा, कोई सुनता ही नहीं है, देखते हैं और सीधे चले जाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए नगरवासियों ने एनजीओ को लिखित में सूचना दी, जिसके बाद दिल्ली क्राइम नेशनल एनजीओ एनजीओ के कार्यकर्ताओं द्वारा तुरंत नगरपालिका अधिकारियों को उपरोक्त समस्या से अवगत कराया गया। जिसके मात्र 12 घंटे बाद नगरपालिका की ओर से कुछ कर्मचारियों को गांधीनगर भेजा गया और उक्त समस्या का समाधान कर पानी बर्बाद होने से बचाया गया। जिसके बाद नगरवासियो ने राहत के सांस ली और दिल्ली क्राईम राष्ट्रीय एनजीओ का आभार व्यक्त किया।



दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा (एनजीओ) सदैव अपने सदस्य एवं जन साधारण से आग्रह करता है कि किसी भी जन समस्या को देख अनदेखा न करें, उसके विषय में एनजीओ के किसी सदस्य या कार्यकर्ता को अवगत अवश्य कराएं ताकि किसी भी जन समस्या का आसानी से समाधान हो सके।