नई दिल्ली लक्ष्मी नगर में दिल्ली क्राईम प्रेस कार्यालय पर हुई सन्डे मीटिंग, मुजफ्फरनगर, मेरठ व कांधला की टीम रही मौजूद।
नई दिल्ली। प्रत्येक सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी दिनांक 29 अक्टूबर, दिन रविवार को दिल्ली क्राईम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र के मुख्य कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में मुजफ्फरनगर, मेरठ और कांधला से टीम के सदस्य व लीडर पहुंचे।
ग्रेट लीडर राजकुमार कश्यप ने नए सदस्य तालिब, साकिब व आरिश को सदस्यता किट दी, साथ ही रिपोर्टर निखिल सैनी ने कांधला से आए हुए गौरव सैनी को मेंबरशिप कार्ड व किट दी और टीम को प्लान की जानकारी देते हुए गाइड भी किया।