उ प्र कुशीनगर पड़रौना में ग्राम जंगल जगदीश पुर में दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर राज हुसैन से ईद के अवसर पर मिलने आए ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रत्याशी को दिल्ली क्राइम प्रेस के बारे बिस्तार पूर्वक जानकारी दी
कुशीनगर पड़रौना के ग्राम जंगल जगदीश पुर में आज ईद के अवसर पर दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा नैशनल न्यूज पेपर के प्रेस रिपोर्टर राज हुसैन से मिलने आए पड़रौना ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह, क्षेत्र पंचायत जहरूदीन अंसारी, ग्राम प्रधान प्रत्याशी संतोष यादव, श्रीप्रकाश यादव एवं ग्राम के कई गणमान्य व्यक्ति आए। इन सभी लोगों को राज हुसैन ने दिल्ली क्राइम प्रेस के बारे मे जानकारी दिया और बिस्तार से समझाया।