दिल्ली क्राइम प्रेस के नेशनल एडवाइजर रहमत खान पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में हुए शामिल |
- मानसिकता बदलाव को लेकर लिखी गई पुस्तक में लोगों को बताया गया जीवन का नया तरीका
- पुस्तक के लेखक डॉ सुदीप्त बैनर्जी भारतीय उद्योग रत्न से हो चुके हैं सम्मानित
महिपालपुर स्थित डी मार्क्स होटल एंड रिसॉर्ट में जीरो हॉर्स किताब का विमोचन किया गया इस अवसर पर दिल्ली क्राइम प्रेस के नेशनल एडवाइजर रहमत खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आईआईटी मुंबई से प्रोजेक्ट मैनेजर तनवीर सिंह व अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में दिल्ली क्राइम प्रेस ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई। दिल्ली क्राइम प्रेस की तरफ से मुकेश गुप्ता ने कार्यक्रम की कवरेज की। रहमत खान ने बताया की मानसिकता का मुद्दा पुस्तक के माध्यम से उठाना सच में एक अनोखी पहल है। लोगों को इस पुस्तक को जरूर पढ़ना चाहिए यह उनके जीवन से बदलाव लाने में काफी सहायक सिद्ध हो सकती है। पुस्तक का विषय सबसे अलग होने के साथ महत्वपूर्ण भी है। लेखक सुदीप्त बैनर्जी ने लोगों की जरूरत को देखते हुए यह विषय उठाया है। वहीं लेखक डॉ सुदीप्त बैनर्जी ने माइंडसेट में चेंज आने के बाद लोगों की जिंदगी में होने वाले बदलावों के बारे में बताया। उन्होंने कई एथलीट्स और बड़ी कंपनियों का उदाहरण देते हुए लोगों को विस्तार से माइंड सेट के बारे में समझाया ।