दिल्ली क्राईम प्रेस रिपोर्टर ने की ग्राम मजलिसपुर तौफिर में किसानों से मुलाकात
जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम मजलिसपुर तौफिर के किसानों से मुलाकात करते हुए रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी सभी गांवों के किसानों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने कहा पिछली बरसात में नदी का पानी तेज आने से सभी की गने की फसल नष्ट हो गई थी जिसमें सरकार ने सभी किसानों को मुआवजा देने का वादा किया था , किन्हीं इका दुका किसानों को मुआवजा मिला, बाकी और को नहीं मिला पिडत किसान अपनी बात अधिकारी से संपर्क करते हैं तो अधिकारी बात सुनकर टाल मटोल करते हैं गांव वासियों ने रिपोर्टर सतेंद्र सैनी को गांव में बुलाकर अपनी बात को अधिकार यो तक पहुंचे इसके लिए अखबार में अपनी समस्या को लिखित में देकर न्यूज़पेपर में प्रकाशित करने के लिए कहा जिसमें मुख्य रूप से प्रतिपाल, साधु राम सैनी, अमरपाल, रामकला, मोनू कुमार, राहुल कुमार, अरुण कुमार, राजेंद्र गांव के गांन मानिये किसान मौजूद रहे
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी