दिल्ली क्राइम रिपोर्टर सोनू उपाध्याय ने की सांसद बी. पी.सरोज से मुलाकात,
मछलीशहर जौनपुर, उत्तर प्रदेश,
स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोलानाथ (बी. पी.सरोज )से दिल्ली क्राइम प्रेस रिपोर्टर सोनू उपाध्याय ने (उनके निजी आवास मादरडीह पर) मुलाकात की। सांसद ने लोकसभा चुनाव के दौरे की विस्तृत चर्चा की।सांसद जी ने अपने व्यस्तव्य समय में भी लोगो की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया। मौके पर
कमलकांत मिश्र (मीडिया एसोसिएट), विजय दूबे उर्फ कल्लू, विनय तिवारी व अन्य लोग उपस्थित थे।