इलेक्ट्रिक बसों के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली
- दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने के लिए 350 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी
- दिल्ली परिवहन निगम में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 1650 हुई
राष्ट्री्य राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्लीवासियों को 350 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है। बुधवार को यह 350 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारी गई। इसके साथ ही अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 1,650 हो गई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक 1,650 इलेक्ट्रिक बसों के साथ दिल्ली अभी तक पूरे देश में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक बसों वाला शहर बन गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के मामले में दिल्ली पूरी दुनिया में तीसरे नम्बर पर है। ये इलेक्ट्रिक बसें न सिर्फ़ दिल्लीवासियों का सफ़र आसान बनाएंगी, साथ ही पर्यावरण को संतुलित रखने में भी सहायक होंगी।