INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

शंभू बॉर्डर पर देररात पुलिस नाके में फंसे ट्रैक्टर को लेकर टकराव हो गया

शंभू बॉर्डर पर देररात पुलिस नाके में फंसे ट्रैक्टर को लेकर टकराव हो गया

पुलिस ने आंसू गैस के गोले बरसाए तो किसानों ने पथराव किया। 

गुरुवार को दिन भर शांति के बाद देर रात जहां एक और किसान नेताओं और केंद्रिय मंत्रियों के बीच बैठक चल रही है वहीं शंभू सीमा पर एक बार फिर टकराव की स्थिती बन गई है। निहंग सिख की पीठ में रबर की गोली लगी है। वह अस्पताल में उपचाराधीन है।

किसान आंदोलन को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। सिंधु बॉर्डर पर जाने वाले लोगों से वैकल्पिक मार्ग के इस्तेमाल की अपील की घी है। वही मंजू के टीले वाले राजमार्ग पर भी जाम की स्थिति बनी रही