INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

दिल्ली में बारिश के कारण हुआ जलभराव, लोग परेशान

नई दिल्ली।  देर रात 1:30 बजे तक जो की वीरवार हो गया मुशला धार बारिश होने से पूरी दिल्ली मे जल भराव हो गया। 

वहीं दिल्ली स्थित नांगलोई के मुबारकपुर रोड प्रेम नगर थाना तक जल भराव रहा जिसके कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आने जाने वाले लोगो के साथ पत्रकार अभिषेक व उनके भाई भी जलभराव के कारण काफी परेशानियों से जूझते दिखे।

 पत्रकार अभिषेक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे जल भराव मे वाहन चलाने वाले लोग पैदल चल रहे लोग का भी ध्यान रखे। ज्यादा पानी मे तेज गाडी चला कर किसी दुर्घटना के शिकार या दोषी ना बने।