दिल्ली गोलचा सिनेमा नई दिल्ली गेट दिनांक 1 दिसंबर 2024 करीब रात के 1:00 बजे चलते हुए ट्रक में अचानक से आग लग गई तुरन्त पी.सी.आर कॉल पर फोन करके पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया दिल्ली क्राइम एन. जी.ओ की नेशनल कोडिनेटर मीनाक्षी निगम एवं टीम भी मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड कर्मियों का आग बुझाने मैने संयोग किया