सूरत, । देश के 15 राज्यों की लगभग 15,000 महिलाओं ने फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को सूरत के पहले 'साड़ी वॉकथॉन' में भाग लिया। यह कार्यक्रम शहर के अठ्वा पार्टी प्लॉट से शुरू हुआ और पार्ले प्वाइंट होता हुआ तीन किलोमीटर की दूरी तय कर वापस वहीं आकर समाप्त हो गया। इसका एक और उद्देश्य शहर की अर्थव्यवस्था में प्रमुख योगदान देने वाले सूरत के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देना था। इसमें केवल साड़ी पहनी महिलाओं और लड़कियों को ही भाग लेने की अनुमति थी।सूरत नगर आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा, यह गर्व की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को जी20 की अध्यक्षता मिली। आज यहां साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया गया है। करीब 15 हजार महिलाओं ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। देश के 15 राज्यों की महिलाएं यहां आई हैं। सूरत से सीनियर रिपोर्टर अंकिता दिलीप वर्मा
देश के 15 राज्यों की लगभग 15,000 महिलाओं ने फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को सूरत के पहले 'साड़ी वॉकथॉन' में भाग लिया
Genral
12/04/2023 08:59 AM 239
X