देश के प्रति हमारे कर्तव्यों का भी अहसास कराता हैं, स्वतंत्रता दिवस -- अंजलि राही
नफ़रत के इस दौर में अमन शांति व भाईचारे की सख्त जरूरत है
गुरुग्राम, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदनपुरी स्थित रनिल इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जानीमानी समाजसेवी व आम आदमी पार्टी नेत्री अंजलि राही बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही।
इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व भारत माता के जोरदार नारों के साथ किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, शहीद भगत सिंह जी की जीवनी, नुक्कड़ नाटक आदि थे। नुक्कड़ नाटक द्वारा अनेकता में एकता का सुंदर संदेश दिया गया।
स्कूल कोर्डिनेटर पूजा चावला ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए व वहाँ उपस्थित मुख्यातिथि अंजलि राही जी का धन्यवाद करते हुए सभी विद्यार्थियों व अध्यापिकाओं के कठिन परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलजुल कर प्रेम से रहना चाहिए।
अंजलि राही ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व न सिर्फ हमें उन सेनानियों की याद दिलाता है जिन्होंने देश आज़ाद कराने में गोलियां खाई और फाँसी के फंदे पर चढ़ गए बल्कि देश के प्रति हमारे कर्तव्यों का भी अहसास कराता है।
राही ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश ने हमें बहुत कुछ दिया है। हम सभी बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करके, अनुशासन का पालन करके एक अच्छे, सफल नागरिक बनकर देशहित के लिए कार्य करें, यहीं हमें और हमारे देश को आगे बढ़ाएगा।