INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

घुघली ब्लाक में गोरखपुर, फैजाबाद स्नातक विधान परिषद निर्वाचन का मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ

घुघली ब्लाक में गोरखपुर, फैजाबाद स्नातक विधान परिषद निर्वाचन का मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ |



आज महराजगंज जिले के ब्लाक मुख्यालय घुघली में गोरखपुर, फैजाबाद स्नातक विधान परिषद निर्वाचन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया इसमें शाम 4:15 बजे ब्लाक मुख्यालय घुघली में बूथ संख्या 278 पर समाप्त हो गया इस बूथ पर टोटल 1393 रहे जिसमे कुल 433 मत पड़े जिसमें 335 मत पुरुषों का और मात्र 98 मत महिलाओं का यहां पर मतदान प्रतिशत 31.083 रहा यहां के सेक्टर मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हुआ आज मतदान के दौरान सदर सीओ अजय सिंह चौहान, सदर एसडीएम मुहम्मद जसीम, एडीएम पंकज वर्मा, समय - समय पर मतदान का निरीक्षण करते रहे यहां दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर राजाराम गुप्ता, घुघली नगर पंचायत के चौकी प्रभारी अंकित सिंह मतदान केंद्र पर डटे रहे यहां पर ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम सिंह, वरिष्ट सहायक स्थापना बालकेश्वर सिंह, काशी सिंह, मतदान केंद्र पर उपस्थित रहे ।

महराजगंज घुघली से पल्टू मिश्रा |