धूमधाम से मनाई गई,स्व०बालेश्वर प्रसाद जी की 16 वीं पुण्यतिथि।
रंगा रंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
बलिया (उत्तर प्रदेश) से वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन की खास रिपोर्ट,
जनपद के तहसील व आदर्श नगर पंचायत - सिकंदरपुर स्थित गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के संस्थापक स्व०बालेश्वर प्रसाद जी की 16 वीं पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।जिसमे "गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।वहीं मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रमेश सिंह जी एवं विशिष्ठ अतिथि - उप जिलाधिकारी -सिकंदरपुर श्री रवि कुमार का स्वागत क्रमशः विद्यालय प्रबंधक श्री नरेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं प्राचार्य -राजेश गुप्ता द्वारा फूल माला के साथ, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।वहीं अतिथियों का स्वागत, क्षेत्र की मशहूर गायिका -प्रज्ञा प्रतिभा के द्वारा स्वागत गीत से हुई।तत्पश्चात गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्थित विद्यालय के संस्थापक -स्व०बालेश्वर प्रसाद जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण करते हुए अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
उसके बाद, छात्र/छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में सरस्वती वंदना,नृत्य/गायन/हास्य व्यंग से भरपूर लघु नाटकों के साथ ही, सेवरी और भगवान राम की कथा का चित्रण भावविभोर कर दिया। वहीं अतिथियों व सैकड़ों छात्र/छात्राओं के बीच विभिन्न उपलब्धियों को अपने नाम करने वाले जिला टॉपर छात्र/छात्राओं को जनपद के सिकंदरपुर स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान "गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज" द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।इसी बीच सोशल मीडिया पर लोकप्रिय, टी एस आई -रुद्र प्रताप मल (ट्रॉफिक इंस्पेक्टर -सिकंदरपुर) के आगमन पर बच्चों द्वारा जोरदार तालियों के बीच, सम्मान के साथ स्वागत किया गया। प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही इलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया के संवाददाताओं व पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।