डिजिटल साक्षरता प्रोजेक्ट से स्कूल की शुरुआत में 15 टोलों के समुदायों का हुआ प्रतिनिधित्व
जे एम फाइनेंशियल फाउंडेशन के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत मंगलवार को खैरा प्रखंड के दीपाकरहर में डिजिटल साक्षरता केंद्र का उद्घाटन एसएसबी 16बीं बटालियन के डिप्टी कमांडर विपिन दास एवं उनकी टीम ने फीता काटकर किया।
जेएम फाइनेंशियल फाउंडेशन के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत मंगलवार को खैरा प्रखंड के दीपाकरहर में डिजिटल केंद्र का उद्घाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन एसएसबी 16बीं बटालियन के डिप्टी कमांडर विपिन दास एवं उनकी टीम ने फीता काटकर किया। समारोह का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाध्यापक, चंद्रिका दास एवं स्कूल के प्रशासन का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन टोला सेवकों और सहायिका सहित अन्य स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति के साथ किया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि जे एम फाउंडेशन के द्वारा आयोजित डिजिटल साक्षरता प्रोजेक्ट के साथ स्कूल की नई शुरुआत के संबंध में समुदाय की अपनी बात हो और इसके बाद गांव के 15 टोलों के समुदायों का प्रतिनिधित्व किया गया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग अधिक संख्या में उपस्थित थे। अगर इसे पूरी तरह से आगे बढ़ाया जाए तो हम अपने नए केंद्र की शुरुआत से 350 से अधिक परिवारों के लिए आशा की किरण बन सकते हैं और बच्चों का पुनर्जागरण हो सकता है।
आशुतोष पाण्डेय
जमुई बिहार