INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सबलपुर बीतरा की जर्जर सड़क: गड्ढों से त्रस्त ग्रामीणों को जल्द मिलेगी राहत, जिला पंचायत बैठक में प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद

सबलपुर बीतरा की जर्जर सड़क: गड्ढों से त्रस्त ग्रामीणों को जल्द मिलेगी राहत, जिला पंचायत बैठक में प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद

नजीबाबाद (बिजनौर): ग्राम सबलपुर बीतरा को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली लगभग 700 मीटर लंबी सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल जाने, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और दैनिक जरूरतों की पूर्ति के लिए इस स्ताव तैयार कर लिया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रस्ताव जिला पंचायत की आगामी बैठक में रखा जाएगा। बैठक में स्वीकृति मिलते ही मरम्मत कार्य तत्काल शुरू कर दिया जाएगा।

जिला पंचायत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने ग्रामीण की शिकायत

सड़क का उपयोग करना जोखिम भरा हो गया है। बारिश के दिनों में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं, जब कीचड़ और पानी से सड़क पूरी तरह दलदल में तब्दील हो जाती है।

इस समस्या को लेकर ग्रामीण लव कुमार पुत्र ओम प्रकाश ने उत्तर प्रदेश सरकार के एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पोर्टल पर शिकायत दर्ज की थी, जिसका संदर्भ संख्या 40013425031094 है। शिकायत के बाद जिला पंचायत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क का मुआयना किया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मरम्मत के लिए प्र

पर त्वरित कार्रवाई की है। सड़क की मरम्मत के लिए आवश्यक बजट और तकनीकी अनुमोदन का प्रस्ताव तैयार है। उम्मीद है कि अगली बैठक में इसे मंजूरी मिल जाएगी, जिसके बाद कार्य एजेंसी को सौंपकर मरम्मत शुरू हो जाएगी।"

ग्रामीण लव कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में खुशी जाहिर करते हुए कहा, "लंबे समय से हम इस सड़क की बदहाली से जूझ रहे थे। गड्ढों के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मैंने IGRS पर शिकायत की तो विभाग ने फौरन एक्शन लिया। मौका मुआयना हुआ और अब प्रस्ताव तैयार है। हमारी आवाज सुनी गई, बस अब मीटिंग का इंतजार है। मरम्मत हो जाने से गांव के सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगी।"

गांव के अन्य निवासियों ने भी प्रशासन के इस कदम की सराहना की है। एक बुजुर्ग ग्रामीण रमेश सिंह ने कहा, "यह सड़क गांव की लाइफलाइन है। इसके खराब होने से बाजार जाना, खेती का सामान लाना-ले जाना सब मुश्किल हो गया था। उम्मीद है जल्द ही नई सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।"

जिला पंचायत की बैठक जल्द ही आयोजित होने की संभावना है, जिसमें इस प्रस्ताव सहित क्षेत्र की अन्य विकास योजनाओं पर भी चर्चा होगी। ग्रामीणों की मानें तो मरम्मत कार्य पूरा होने से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि गांव का समग्र विकास भी गति पकड़ेगा।

संवाददाता, लव कुमार, सबलपुर बीतरा, नजीबाबाद (बिजनौर)  
(दिनांक: 15 नवंबर 2025)