INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग इमरजेंसी मेथड ऑफ़ रेस्क्यू फर्स्ट एड और फायर सेफ्टी ट्रेनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया

ओके मॉडल स्कूल मोहन गार्डन में 11/10/2023 (११/१०/२०२३) को श्रीजी दीक्षा बांके बिहारी ट्रस्ट के द्वारा आयोजित डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग इमरजेंसी मेथड ऑफ़ रेस्क्यू फर्स्ट एड ⛑️ और फायर सेफ्टी ट्रेनिंग का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे आपदा को बड़े पैमाने पर, प्राकृतिक या मानव निर्मित, छोटी या लंबी अवधि में होने वाले व्यवधान के रूप में परिभाषित किया गया आपदाएँ मानवीय, भौतिक, आर्थिक या पर्यावरणीय कठिनाइयों का कारण बन सकती हैं,जो प्रभावित समाज की सहनीय क्षमता से परे हो सकती हैं और वहा ये भी बताया की आंकड़ों के अनुसार, समग्र रूप से भारत 30 विभिन्न प्रकार की आपदाओं के प्रति संवेदनशील है जो आर्थिक, सामाजिक और मानव विकास क्षमता को इस हद तक प्रभावित करेगा कि इसका उत्पादकता और व्यापक-आर्थिक प्रदर्शन पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा। आपदा प्रबंधन क्यों ज़रूरी है? आपदा से बचने के लिए आपदा प्रबंधन क्या क्या है और भी कई जानकारी दी। जिसमे ओके मॉडल स्कूल के प्रबंधक रवि कुमार जी भी उपस्थित रहे ।