INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक फेडरेशन ऑफ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फेडरेशन हाल में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को सहायक आयुक्त उद्योग,ने विगत बैठक में हुई कार्रवाई से अवगत कराया। बैठक में जिलाधिकारी को उद्यमियों द्वारा समस्याओं से अवगत कराया,जिस पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए उधमियों की समस्याओं का नियमानुसार निस्तारण किया जाए। उन्होंने उधोग विभाग को निर्देश दिए उक्त बैठक की सूचना समय दें। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उधोग बन्धु की बैठक में स्वयं व समय से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए विद्युत के तार झुके ना रहें, जहां पर तार झुके हों, उन्हें शीघ्र ठीक कराया जाए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जिस विभाग की सड़क हो, उससे पहले एनओसी लेने के पश्चात सड़क को खोदे, जो सड़क को खोदे वह ठीक भी कराए, सड़क टुटी न छोड़ी जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए टेलीफोन के पोल व विद्युत पोल जो कार्य में नहीं है और सड़क पर लगे है,जांच कराते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें हटवाने की आवश्यकता कार्रवाई कि जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने अवगत कराया गया कि अरिहन्त रोड के निर्माण हेतु टेण्डर हो गया है अति शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। जिस पर औद्योगिक संगठनों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया तथा अधि०अभि० लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया रेनबो रोड औद्योगिक आस्थान की सडक का भी टेण्डर हो गया है जिसका कार्य भी एक सप्ताह के अन्दर प्रारम्भ कराने का आश्वासन दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी औद्योगिक संगठनों का आव्हान किया कि औद्योगिक आस्थान के साथ-साथ मुख्य मार्ग पर भी साफ-सफाई के साथ 2 सौदर्यकरण कार्य में नगर पालिका के साथ मिल कर कार्य करें।जिलाधिकारी ने उद्यमियों को बिजली के बिल का ऑन लाईन भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त उद्योगों को विकास प्राधिकरण/जिला पंचायत द्वारा मानचित्र की स्वीकृति में सम्बन्धित अन्य विभागों से एन०ओ०सी० मिलने में विलम्ब हो रहा था जिसके समाधान के लिए उद्योग विभाग एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिंस जैन द्वारा उद्यमी मित्र ऐप तैयार किया गया है, इस ऐप के संचालन हेतु प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन आशीष कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, कंडारकर कमल किशोर देशभूषण एवं ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी तथा सभी औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर: निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर।