INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

कुशीनगर पड़रौना मे रेलवे ढाला गेट नंबर 72 पर पश्चिम की ओर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को DM के आदेश पर हटवाया गया

उ प्र कुशीनगर पड़रौना मे रेलवे ढाला गेट नंबर 72 पर पश्चिम की ओर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को DM के आदेश पर हटवाया गया 

राज हुसैन/ कुशीनगर पड़रौना मे रेलवे ढाला के पश्चिम लोगों ने अतिक्रमण करके अपना अपना समान रख दिया था। आज DM ने आदेश जारी किया कि अपने अपने समान जितना जल्दी हो हटा ले अन्यथा jcb से हटवा दिया जाएगा। जिन जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रक्खा था उन सभी लोगों ने बिना समय गंवाए अपने अपने समान जल्दी जल्दी हटवा लिए।