INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

डीएम की फोटो लगा धन उगाही करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

इटावा : डीएम की फोटो लगा धन उगाही करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

 

इटावा, 7 जुलाई। उत्तर प्रदेश में इटावा के डीएम अवनीश राय की फोटो लगाकर धन उगाई करने के मामले में एक आरोपी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका एक साथी फिलहाल अभी फरार चल रहा है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि इटावा के डीएम अवनीश राय का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना कर धन उगाही का मामला सामने आने के बाद सिविल लाइन थाने में यह मामला आपराधिक श्रेणी में दर्ज किया गया था इसके बाद सोशल मीडिया अकाउंट बनाने वाले आरोपी की सरकारी से तलाश शुरू कर दी गई। 

इटावा के साइबर थाने ने सोशल मीडिया अकाउंट बनाने वाले की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी अरबाज ही हुई जिसके बाद इटावा से गई एक पुलिस टीम ने अरबाज को गिरफ्तार कर लिया। अरबाज का सहयोग करने वाला फिलहाल अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है।

5 जुलाई को डीएम का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट सामने आने के बाद ताखा तहसील में तैनात लेखपाल सन्तोष कुमार ने सिविल लाइन

में यह कहते हुए मामला दर्ज कराया था कि 

जिलाधिकारी इटावा के नाम व फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर एकाउन्ट बनाकर उसका दुरूपयोग किया जा रहा है । सूचना पर धारा 66C आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।

पुलिस टीम ने इलैक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर उस मोबाइल नम्बर राजस्थान राज्य में ट्रैक किया गया जिस पर तत्काल पुलिस टीम ने अरबाज पुत्र अकरम को ग्राम चौमा थाना रामगढ़ जिला अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है । अरबाज का साथी राहुल खाँ पुत्र घुटमल फरार है जिसकी तलाश में इटावा की एक पुलिस टीम राजस्थान में ही कैंप कर रही है।

जिस मोबाइल फोन में डीएम की फोटो लगा करके धन वसूली की जा रही थी उस मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।