डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को रोपित पौधों की गणना पंजिका बनाने एवं उनकी जियो टैगिंग कराने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा और वातावरण को स्वच्छ बनाना है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण जन आंदोलन-2023 (जियो टैग) अन्तर्गत लक्ष्य को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री द्वारा महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए विभागवार कार्ययोजना, पंचायतवार माइक्रो प्लान एवं स्थलवार जियो टैगिंग कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण जन आंदोलन-2023 में स्वयंसेवी संस्थाओं,कृषक, ग्राम पंचायत, राजकीय विभाग, वन विभाग, विद्यार्थी, शिक्षक, वनों के समीप रहने वाले ग्रामवासी, दिव्यांगजन तथा पूर्व सैनिक को भी जोडने की कार्य योजना बनायें और वृक्षारोपण कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज 5ः00 बजे स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में वन विभाग के तत्वाधान आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग द्वारा तैयार अमानगढ़ टाईगर रिर्जव से संबंधित डॉक्यूमेन्टरी का एलईडी पर अवलोकन किया गया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के विभागीय लक्ष्यों के अनुरूप रोपित पौधों की गणना करते हुए उनकी पंजिका तैयार करें और वन विभाग को उसकी सूचना प्रेषित करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उन्होंने वृक्षारोपण के अंतर्गत विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति एवं पौधों के रोपित स्थानों की भी जानकारी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त की।
इस अवसर पर डीएफओ अरूण कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी विजय कुमार गोयल एवं एसडीओ ज्ञान सिंह सहित वन विभाग अधिकारियों के अलावा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।