अभिनव त्यागी ने लिया Xenofin का सबसे बड़ा न्यूजपेपर एडवरटाइजिंग पैकेज
अभिनव त्यागी को xenofin के माध्यम से दिल्ली क्राइम प्रेस का नेशनल मीडिया एसोसिएट का कार्ड प्राप्त हुआ है इस अवसर पर उन्हें दिल्ली क्राइम प्रेस के ऑफिस में सम्मानित किया गया।
लीडरों की पहली पसंद बनते जा रहे Xenofin में लोगों ने अपना भरोसा जताना शुरू कर दिया है कुछ ही दिनों में Xenofin में बड़ी सख्या में लोग ज्वाइन हो चुके हैं। इसी कड़ी में दिल्ली क्राइम प्रेस व XenoFin के डायरेक्टर अनिल सेठी, XenoFin के डायरेक्टर रहमत खान के साथ ऑपरेशन हेड मुकेश गुप्ता और सीनियर लीडर राज कुमार और अशोक कुमार ने दिल्ली क्राइम प्रेस में सबसे पहले नेशनल मीडिया एसोसिएट बने अभिनव त्यागी का स्वागत किया। आपको बताते चलें कि अभिनव त्यागी ने 16196 रुपए में XenoFin का न्यूजपेपर एडवरटाइजिंग पैकेज लिया है जिसमें उन्हें दिल्ली क्राइम प्रेस का 3 साल की वैलिडिटी वाला नेशनल मीडिया एसोसिएट रैंक का कार्ड व फ्री जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स मिला है।