INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

डॉ०भीम राव अंबेडकर सेवा समिति की बैठक सम्पन्न

डॉ०भीम राव अंबेडकर सेवा समिति की बैठक सम्पन्न
      
बलिया(उत्तर प्रदेश) से स्वतंत्र संवाददाता -प्रदीप बच्चन की रिपोर्ट,
   उत्तर प्रदेश के जिला -बलिया के तहसील -सिकंदरपुर व विकास खण्ड -मनियर अंतर्गत ग्राम सभा -चंदायर के  बाबा साहब डॉ०भीम राव अम्बेडकर स्थाल प्रांगण में, डॉ०भीम राव अंबेडकर सेवा समिति के तत्ववधान मे अंबेडकर जयंती मनाने व भवन निर्माण के संदर्भ में एक आम बैठक की गई।जिसमे सर्व सम्मति से,यह निर्णय लिया गया कि गांव के सभी वर्ग अपना तन, मन, धन लगा कर जयंती को सफल बनाया जाएगा।बचे चंदों के पैसों से निर्माधीन,विवाह भवन का छत का लिंटर किया जाएगा। वहीं अंबेडकर संस्थान के पदाधिकारियों ने हमारे स्वतंत्र संवाददाता -प्रदीप बच्चन को बताया कि
......बाइट.....
 कुल मिलाकर यह शाम की सामुदायिक बैठक शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।
 बैठक में समिति के महामंत्री - विनोद कुमार,प्रधान प्रतिनिधि -संतोष कुमार,अध्यक्ष -वर्तमान (बी डी सी)राजू ,मनोज(अध्यापक),जितेंद्र(शिक्षक),अनिल (शिक्षक),छोटे लाल राम, लल्लन राम,अमरनाथ राम,शामरथी राम,सोनू ,स्वंबर राम,मनोज,हरिबंश,अजय,कमलेश भारती,अरविंद सागर,इंद्रजीत भगत,राहुल निगम,सत्येंद्र,चंदन,सुगन,टुनटुन,विनोद,धर्मराज, के साथ दर्जनों लोग मौजूद थें।बैठक का संचालन -धर्मपाल द्वारा किया गया।