INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

गंगापुर:अंबेडकर विचार मंच गंगापुर द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंती पर नगर में वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली शिवरती दरवाजा से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होती हुई अंबेडकर सर्किल पहुंची,जहांअंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विचार मंच के अध्यक्ष ओम प्रकाश चंदेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अंबेडकर साहब के विचारों को अपने जीवन में उतारे,कार्यक्रम में विधायक प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी पालिका अध्यक्ष दिनेश तेली,धीरज चंदेल,विनोद बूलीवाल,पारसमल जीनगर,जगदीश बुलिवाल आदि ने बाबा साहब की जीवनी,शिक्षा संगठन,सिद्धांत आदि पर विचार रखें। 

इस अवसर पर जगदीश जीनगर,पुष्पेन्द्र बुलीवाल,चैनसुख जीनगर,सुखदेव जेलिया,मदन जीनगर,ईश्वर रैगर,योगेश चंदेल उपस्थित थे। *दिल्ली क्राइम प्रेस न्यूज़ रिपोर्टर प्रकाश चंद्र खारोल भीलवाड़ा राजस्थान। डॉ भीमराव अंबेडकर मनाई