INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

दुर्घटना से रखना है दूरी तो हेलमेट है सबसे जरूरी

*बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़*.... 

 

*निगाहें हटी दुर्घटना घटी*

  *दुर्घटना से रखना है दूरी तो हेलमेट है सबसे जरूरी*, 

 

*यह कुछ चंद लाइन नवंबर माह के महीने के लिए कुछ खास हो जाता है*, 

 

*साल के नवंबर माह प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कुशल निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा और अपराध* *निरोधक समिति की टीम द्वारा आज प्रतापगढ़ जिले के शहर स्थित, राजा पाल टंकी, गाजी चौराहा, सदर मोड, भगवा चुंगी, चौक घंटाघर लगभग हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक अभियान चलाया गया और अपराध निरोधक समिति द्वारा पंपलेट वितरित करके लोगों को जानकारी दी गई से लोगों को यातायात नियमों का पालन करें, किसी प्रकार रोड पर एक्सीडेंट होने पर सबसे पहले तुरंत एंबुलेंस या न उपलब्ध हो सके तो प्राइवेट वाहन से हॉस्पिटल लेकर जाएं इसके अलावा शाम को वक्त मादक द्रव्य का प्रयोग करने वाले वाहन , ब्रेथाइनलराइजर के द्वारा लोगों को चेकिंग किया गया इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों को 238 आई वाहनों का चालान किया गया*। 

*साथ में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ब्रह्मा शंकर दुबे ट्रैफिक पुलिस संतलाल साथ में ट्रैफिक होमगार्ड भी रहे मौजूद*। । 

 

*पत्रकार सूरज सोनी प्रतापगढ़* *दिल्ली क्राइम प्रेस*✍️✍️