मुजफ्फरनगर। नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना का हुआ खुलासा, 04 पकड़े।
पुलिस को झूठी जानकारी देकर गुमराह कर रहे थे आरोपी।
निखिल सैनी, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में 20 फरवरी, दिन मंगलवार को थाना बुढ़ाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना का खुलासा करते हुए 04 अपराधियों को कम्फर्ट सिनेमा से आगे बडकता पुलिया बुढाना-बडौत मार्ग से गिरफ्तार किया है।
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि षडयंत्र में सात व्यक्ति शामिल थे जिन्होने नाबालिक बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान ले सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई व अभियोग के शीघ्र एवं सफल अनावरण के लिए उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज एक ही आशय से दुष्कर्म की घटना के साक्ष्यों को नष्ट करना तथा घटना के सम्बन्ध मे पूर्ण जानकारी होते हुए भी पुलिस को सूचना न देना, गुमराह कर झूठी जानकारी देना, दुष्कर्म के आरोपी को आश्रय देना व भागने में मदद करने वाले 04 आरोपियों को कम्फर्ट सिनेमा से आगे बड़कता पुलिया बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा फरार मुख्य अभियुक्त मनोहर उर्फ सिंघम की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही फरार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। फिलहाल गिरफ्त में आए आरोपियों में गौरव पुत्र हरवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गढीनौआबाद थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर, आर्यन पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम गढीनौआबाद थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर, सागर बालियान पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गढीनौआबाद थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर, सुशील कुमार पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम गढीनौआबाद थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों की निशादेही से दुष्कर्मी आरोपी द्वारा बच्ची को उठा कर ले जाने में प्रयोग की गयी चादर भी बरामद कर ली गई है।