INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर रहा।

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर रहा।



Earthquake of Magnitude : 5.9

Occurred on 05-01-2023, 7:55:51 IST

Lat: 36.39 & Long: 70.66, Depth: 200 Km 

Location: 79km S of Fayzabad





जम्मू-कश्मीर में भी झटके हुए महसूस

झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर अपने-अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल गए। दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम में भी लोगों को झटके महसूस हुए। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, डोडा, उधमपुर, जम्मू, कटड़ा और श्रीनगर में भी इसके झटके महसूस किए गए।



नए साल के पहले दिन भी आया था भूकंप

इससे पहले साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे। लेकिन तब इसकी तीव्रता महज 3.8 रही थी। एक जनवरी को हरियाणा में रात 1:19 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त झज्जर का बेरी भूकंप का केंद्र रहा था।