रानी झांसी रोड स्थित ईदगाह पर सुबह 8 बजे पढ़ी गई ईद की नमाज़, लोगों ने एक दूसरे को दी मुबारकबाद, ईद के अवसर पर हर साल लगती है लोगो की भीड़
22 अप्रैल शनिवार के दिन भारत में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है इस त्यौहार के दिन सभी लोग ईद की नमाज़ पढ़ते हैं और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं इस त्यौहार को मुस्लिम समाज के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। इसी को लेकर रानी झांसी रोड स्थित ईदगाह में ईद की नमाज 8 बजे पढ़ी गई इस अवसर पर दिल्ली क्राइम प्रेस के नेशनल एडवाइजर रहमत खान ने भी ईद की नमाज़ पढ़ी, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने परिवार के साथ ईद की नमाज पढ़ने पहुंचे है। ईदगाह पर नमाज पढ़ने वाले लोगों की संख्या हजारों में थी। करीब 1 से 2 किलोमीटर का रोड केवल लोगों से ही भर गया था। इस दिन की नमाज को बहुत ही खास माना जाता है नमाज के बाद सभी लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद देंगे।