खेडब्रह्मा पुलिस ने राजस्थान के बिनछीवाड़ा चौकी थाने के विश्वासघात एवं छेतरपिंडीके अपराध में पिछले एक साल से फरार आरोपी को अंतरराज्यीय चेक पोस्ट के पास से कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया।
साबरकांठा खेड़ब्रह्मा पुलिस पीएसआई ए.वी. जोशी अपनी टीम के साथ पुलिस थाने क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान प्राइवेट सूचना मिली कि राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा चौकी थाने के अपराध में पिछले एक साल से फरार आरोपी दिनेशभाई उर्फ चंदू कालूभाई खोखरिया को अभी तक पकड़ा नहीं गया रखेडब्रह्मा पुलिस को जानकारी मिलने के आधार पर पी.एस.आई.एवी जोशी एवं टीम के जवान एवं अंकित सामरिया SHO पानरवा पुलिस थाना (राजस्थान) एवं कर्मचारियों की संयुक्त टीम पढारा चेक पोस्ट के पास सड़क पर निगरानी रखे थे साथ ही आई.सी.जी.एस. पोर्टल चेक करने पर पता चला कि वह उक्त अपराध में शामिल था उसे पढारा चेक पोस्ट के पास सड़क से पकड़कर बिछीवाड़ा पुलिस थाने पर रोका गया। आगे की कार्रवाई करने की सूचना दे दी गयी है इस प्रकार खेड़ब्रह्मा पुलिस ने पिछले एक साल से फरार आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है
दिल्ली क्राइम रिपोर्टर
जितुभा राठोड़ साबरकांठा