INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जंगल से निकल कर किंग कोबरा घर में घुसा

जंगल से निकल कर किंग कोबरा घर में घुसा

बिहार पश्चिमी चंपारण के जिला रामनगर में ग्राम पिपरा दोन के मुसाहेब के घर में एक किंग कोबरा घुस गया। किंग कोबरा को देखते ही पूरे ग्रामीण इकट्ठा हो गए। किंग कोबरा को जान से मारने के बजाय बन विभाग को सूचना दिया गया। वन विभाग के सिपाही केलगार्ड सहित मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे कठिन मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ कर बोरे में रखा गया और उसके बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।

दिल्ली क्राइम प्रेस : रिपोर्टर हरिंद्र शर्मा