एटा सांसद के निजी सचिव के भाई को पीटना पड़ा भारी
टोल चौकी प्रभारी, दो सिपाही निलंबित
संवाददाता पंकज सिंह
मांट। एटा सांसद राजवीर सिंह के निजी सचिव के भाई को वेबजह पीटना पुलिस को भारी पड़ गया।एसएसपी ने टोल चौकी प्रभारी व टोल पर तैनात दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
शुक्रवार को नोहझील के गांव आंधरे गढ़ी निवासी वीर बहादुर बाजना कट से मथुरा जाने के लिए आयशर कैंटर में बैठा था,यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल पर पुलिस ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया,पर केन्टर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी तो टोल चौकी प्रभारी ने पीछा कर मील स्टोन 103 के समीप आयशर केन्टर को रुकवा लिया।
केन्टर को रुकवाने के बाद पुलिस कर्मियों ने चालक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।चालक को पिटता देख मात्र सवारी बन कर बैठे वीर बहादुर ने पुलिस वालों को टोक दिया,और कहा कि इतनी बुरी तरह इसे क्यों पीट रहे हो,बस इतने पर ही टोल चौकी प्रभारी रजत दुबे,सिपाही शिवम व कुलदीप व एक निजी व्यक्ति वीर बहादुर पर टूट पड़े,और उसे भी बेरहमी से पीटा, वीर बहादुर का भाई मानसिंह फौजदार एटा सांसद राजवीर सिंह का निजी सचिव है।
वीर बहादुर का आरोप है कि उसने एटा सांसद से रिश्तों की बात कही तो पुलिस कर्मियों ने उनके प्रति भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया,बाद में रात में वीर बहादुर को थाने में रखा गया और शनिवार को उसका शान्ति भंग में चालान कर दिया गया।पूरे घटना क्रम से मानसिंह ने सांसद राजवीर सिंह को अवगत कराया,तो उन्होंने तत्काल एसएसपी मथुरा से जांच कर कार्यवाही को कहा।
एसएसपी ने सीओ मांट से जांच कराई जांच में दोषी पाए जाने पर टोल चौकी प्रभारी रजत दुबे,सिपाही शिवम व कुलदीप को एसएसपी शैलेश पांडेय ने तत्काल प्रभाव से सोमवार को निलंबित कर दिया है।
वहीं सोमवार शाम को मांट थाने पहुंचें मानसिंह फौजदार ने कहा कि उनके छोटे भाई को इस तरह पीटा गया जैसे वो आतंकवादी हो।उसने बताया कि वह थाने में तीनों पुलिस कर्मी व पुलिस की गाड़ी के निजी चालक के खिलाफ लूट व मारपीट की धाराओं में तहरीर देने आए हैं।
।।।।।
फ़ोटो पुलिस की पिटाई से वीरबहादुर के शरीर पर लगे चोट के निशान