INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पूर्व सैनिकों ने की शिष्टाचार मुलाकात एस.एस.पी अलीगढ़ से

पूर्व सैनिकों ने की शिष्टाचार मुलाकात एस.एस.पी अलीगढ़ से

रवीकरन सिंह /अलीगढ : पूर्व सैनिकों ने की शिष्टाचार मुलाकात एस.एस.पी संजीव सुमन अलीगढ़ से एवं समस्त पूर्व सैनिकों ने स्वागत किया साथ ही सैनिकों की समस्याओं से अवगत कराया कप्तान साहब ने निस्तारण करने के निर्देश दिए एवंआश्वस्त किया कि कोई भी समस्या पूर्व सैनिकों की होती है तो सीधे मेरे पास आए आपकी हर संभव मदद की जाएगी इस मौके पर मौजूद रहे हम्बीर सिंह, पुरुषोत्तम, सुबेदार ओमवीर सिंह अतरौली, एस एम राजेंद्र सिंह अतरौली,नेक्से सिंह,रमेश कुमार,अध्यक्ष खजान सिंह,एवं लगभग चार दर्जन पूर्व सैनिक मौजूद रहे