ब्रेकिंग प्रयागराज
पत्रकार सूरज सोनी,✍️✍️
दिल्ली क्राइम प्रेस
फाफामऊ थाने के अंतर्गत ग्राम मोहनगंज, गोहरी में बंद घर में किया चोरों ने हांथ साफ ,,,
शुक्रवार को मनोज कुमार माली s/o स्व कल्लू राम माली घर में ताला बंद करके अपने परिवार संग बीबी बच्चों के साथ ससुराल प्रतापगढ़ गए थे रविवार दिनांक 07/01/2024 को रात में चोरी हो गया सुबह हुई तो उनकी माता जी ने देखा की दरवाजा खुला है और संदूक टूटा पड़ा है अंदर जा कर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा दिखा तुरंत उन्होंने अपने बेटे को फोन कर आप बीती बताई तो फौरन प्रतापगढ़ से अपने घर पहुंचा तो तुरंत फाफामऊ पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना को लेकर प्रशासन ने सख़्त करवाई वा जांच करने की अपेक्षा जताई