मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार को निधन हो गया.
स्वास्थ्य समस्या के चलते वे कुछ समय में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे और इलाज करा रहे थे, लेकिन 16 दिसंबर को 73 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.
संगीत की दुनिया से एक बेहद दुख भरी खबर सामने आ रही है. इस खबर ने सभी को गमज़दा कर दिया है. पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका में निधन हो गया है. अमेरिका के अस्पताल में उन्हें रविवार रात भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम साँस ली. बताया जा रहा है कि उनका निधन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी की वजह से हुआ है.