तलोद में आंधी के साथ बारिश से किसानो को नुकसान
साबरकांठा तलोद प्रांत सहित कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ने किसान परिवारों के लिए बड़ी आपदा खड़ी कर दी है।
बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं, जिससे कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई, अंधेरा छा गया और बिजली के खंभे गिर गए। पतरो के शेड से पतरा उड़ने की घटनाएं हुईं। कई स्थानों पर सड़कों पर पेड़ गिर गए तथा कई क्षेत्रों में बिजली के खंभे और तारें टूट गईं। बाजरा, ज्वार, तिल और आम सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है।
जीतुभा राठौड़ तलोद गुजरात