INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पत्रकार बनकर दुकानदारों व व्यापारियों से पैसे ऐठनें वाले फर्जी पत्रकारों की वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद

पत्रकार बनकर दुकानदारों व व्यापारियों से पैसे ऐठनें वाले फर्जी पत्रकारों की वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद।

 

निखिल सैनी, रिपोर्टर। उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के कोतवाली गंगोह क्षेत्र में एक हैरतअंगेज मामला नजर आया जहां पर दिनांक 03 मई को दो तथाकथित पत्रकार एक चाय वाले की दुकान पर पहुंच जाते है और रोबगालिब कर 50 हजार रुपए की मांग करने लगते हैं और रंगदारी की मांग करते हुए दुकान की वीडियो बनाने लगते हैं साथ ही दुकानदार को थप्पड़ जड़ देते हैं। दुकानदार द्वारा फर्जी पत्रकारों का विरोध करने पर फर्जी पत्रकार दुकानदार को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगते है और लात घुसो तथा मुक्को से मारपीट भी करने लगते है। इसके बाद दुकानदार द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों के इकट्ठा होने के बाद फर्जी पत्रकार भागते नजर आते हैं। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है  जिस संबंध में दुकानदार योगेश कुमार पुत्र जनेश्वर सिंह ने कोतवाली गंगोह में लिखित तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी है और सहारनपुर पुलिस से ऐसे फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के मांग भी की है।