INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जनरल स्टोर महेश के दुकान के बगल में राजकुमार के दुकान में लगी आग

*उत्तर प्रदेश कुशीनगर तमकुही राज तहसील थाना सेवरही. नगर पंचायत सेवरही वार्ड नंबर 15 मालवीय नगर श्री दुर्गा जनरल स्टोर महेश के दुकान के बगल में राजकुमार के दुकान में भीषण लगा* 

आर एन सिंह/सेवरही मे राज कुमार के दुकान में भीषण आग लग गया ,जिसमें सूटकेस ,बैग, कपड़ा आदि और सामान जलकर राख हो गया सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । जनरल स्टोर की दुकान था, जिसमे बैग, सूटकेस, ड्रेस, इत्यादि कई समान बिकता था । लोगों का कहना था कि शार्ट सर्किट से आग लगा जो पूरे दुकान में भीषण आग फैल गया जिसमे कुछ भी नहीं बचा। वहां पर दिल्ली क्राइम प्रेस के स्वतंत्र व सत्यापित रिपोर्टर प्रेम कुमार मौके पर मौजूद रहे । प्रेम कुमार दिल्ली क्राइम प्रेस में तमकुही राज से अबैतनीक रिपोर्टर है।