उत्तर प्रदेश सिविल सेवा प्री परीक्षा-2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संचालन हेतु
उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा गोष्ठी की गयी आज दिनांक 08.10.2025 को सीसीएस वि0वि0 सभागार मेरठ में जिलाधिकारी मेरठ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा आगामी उत्तर प्रदेश सिविल सेवा प्री-परीक्षा (UPPSC) 2025, जो दिनांक 12.10.2025 को आयोजित की जानी है शान्तिपूर्ण, पारदर्शी व नकलमुक्त संचालन हेतु सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी, संवेदनशील केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग व फोर्स की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस एस पी विपिन सिंह टांडा महोदय द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी निगाह रखी जाए, सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाए तथा परीक्षा केंद्रों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गश्त व पिकेटिंग बढ़ाई जाए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसपी आयुष विक्रम मेरठ द्वारा समस्त अधिकारियों को परीक्षा की तैयारियों को पूर्णतया सुनिश्चित करने एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए
रिपोर्टर शाहिद हसन मेरठ
