INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

थाना सरधना पुलिस द्वारा चोर होने की झूठी अफवाह फैलाने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

थाना सरधना पुलिस द्वारा चोर होने की झूठी अफवाह फैलाने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

जनपद मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एस पी सिटी आयुष विक्रम सिंह मेरठ महोदय के आदेशानुसार अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधिकारी ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सरधना के प्रभारी निरीक्षक में 
आज दिनांक 04.08.2025 की रात्रि में कालर सुनील पुत्र ब्रहमदत्त शर्मा निवासी ग्राम दबथुवा के गन्ने के खेतों में चोर आने की सूचना डायल-112 पर दी गयी पीआरवी-6337 मौके पर पहुँची परंतु जांच में सूचना झूठी पायी गयी
छानबीन में पाया गया कि आरोपी मारुफ पुत्र इरशाद, परवेज उर्फ छोटा पुत्र ननवा, राजू पुत्र अजमुद्दीन निवासीगण ग्राम दबथुवा थाना सरधना मेरठ द्वारा गन्ने के खेत में चोर होने की झूठी सूचना फैलाई जा रही थी, जिससे गांव में भय व अफवाह का माहौल बन गया था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा गांव वालों को समझा बुझाकर शांत किया गया आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया 
गिरफ्तार आरोपियों के नाम पता 
सुनील पुत्र ब्रहमदत्त शर्मा , मारुफ पुत्र इरशाद, परवेज उर्फ छोटा पुत्र ननवा , राजू पुत्र अजमुद्दीन सभी निवासी ग्राम दबथुवा थाना सरधना मेरठ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

न्यूज रिपोर्टर शाहिद हसन