INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गांव बिडोली सादात में एक मातमी जलूस निकालते शिया सोगवार

बिडोली।सोमवार को गांव बिडोली सादात में एक मातमी जलूस निकालते शिया सोगवार! दरअसल आप को बता दे कि गांव बिडोली सादात में एक मातमी जलूस निकाला गया जो नवासे रसूल हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम उनके फ़रज़न्द हज़रत अली अकबर अलैहिस्सलाम की शहादत पर मातमी जलूस निकाला गया जलूस में अलम ताबूत व ज़ुलजना भी बरामद किया गया जिस की सभी सोगवारो ने ज़ियारत की इससे पहले मजलिस का आगाज़ किया गया मजलिस को खिताब फरमाया मौलाना दानिश रज़ा नकवी (प्रयागराज) उन्होंने कहा कि मज़लूम लाचार की सहायता मदद करना नेक काम कहलाता है दुनिया में अच्छे काम करो नेक बनो मौलाना ने भाईचारे का पैगाम दिया यही दीन ए इस्लाम कहलाता है इसके बाद नवासे रसूल हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के फ़रज़न्द हज़रत अली अकबर अलैहिस्सलाम की शहादत की बयान की बयान में कहा कि कर्बला वालो ने दीन ए इस्लाम पर कुरबानी पेश की उन्होंने ये भी कहा कि मोहम्मद आले मोहम्मद के घराने वालो ने कर्बला के मैदान में शहीद होकर बता दिया कि दीन ए इस्लाम ज़िंदा है इसके बाद जलूस निकाला गया जलूस में नोहे खानी की नोहे खान मोहम्मद रज़ा सय्यद वसी हैदर गुड्डू मिया अली रज़ा शौकीन हुसैन हाशिम शाह मुर्तज़ा ने पढ़ा सिया सोगवरो ने जलूस में खाना पानी सरबत वितरित किया आप को बता दे कि पूर्व प्रधान फ़ज़ल अली उर्फ अच्छु मिया ने बताया कि मोहर्रम माह का महीना चल रहा है ये गम का महीना है जिस में नवासे रसूल उनके खानदान वालों ने मोहर्रम माह के महीने में दीन ए इस्लाम पर कर्बला के मैदान में कुर्बानी पेश की और दीन ए इस्लाम को बचाया इस माह में कर्बला वालो पर जुल्म हुआ था जलूस हर साल कर्बला वालो की याद में निकाला जाता है जलूस पूर्व प्रधान फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मिया की कोठी से निकल कर गलियो से गुजरता हुआ कर्बला में समाप्त हुआ जलूस में पुलिस बल भी तेनात रहा जलूस में सय्यद वसी हैदर शौकीन हुसैन हाशिम शाह नफीश शाह सय्यद कमर अब्बास आदि ने नोहे खानी की मौलाना दानिश रज़ा बयान करते रहे सोगवार रोते रहे जलूस में डॉक्टर बाक़र ज़ैदी हुसैन अली बाकिर शाह हुसैन अब्बास हसन रज़ा बाक़र ज़ैदी सज्जाद मेहदी मंसूर शाह कादिर अली मुजतबा अली गुड्डू गाज़ीपुर फूलमिया हसीन मिया शाकिर अली लियाकत शाह अज़ीम शाह फ़राज़ मेहदी हुसैन हैदर ज़ैदी डॉक्टर रज़ि बाक़र ज़ैदी मन्नान मिया अल्लन मिया ओवेस अली जावेद अली मोहसिन अली काज़िम अली

असगर मेहदी मोहर्रम अली कमर रज़ा ज़ैदी ज़िंदा शाह हामिद शाह तस्लीम शाह खालिद शाह ज़िया मेहदी मंज़र मौलाना इकबाल हैदर आगाज़ रज़ा ज़ाकिर शाह मेहताब मेहदी गुलाम अली आफताब मेहदी फूल मिया गुड्डू ज़ैदी आदि का सहयोग रहा ।