INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गांव बिडोली में एम आई एम पार्टी का आयोजन किया किया गया

गांव बिडोली में एम आई एम पार्टी का आयोजन किया किया गया

बिडोली। आज जिला शामली टीम के द्वारा ग्राम पंचायत बिडोली सादात में पार्टी कार्यालय पर मीटिंग बुलाई गई जिसमें जिला उपाध्यक्ष हाफिज इनाम के द्वारा शौकीन भाई को ग्राम उपाध्यक्ष बनाया गया हाफिज इनाम जिला उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को नगर निगम चुनाव में जी जान से जुट जाने का आह्वान किया ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान के द्वारा सभी ग्राम अध्यक्ष को अपने अपने गांव में वार्ड अध्यक्ष नियुक्त करने के निर्देश दिए हाफिज इनाम लगातार शामली जिले के अंदर एम आई एम पार्टी का प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं जो लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को एम आई एम पार्टी की सदस्य ग्रहण करा रहे हैं मीटिंग में नगर अध्यक्ष शामली मोहम्मद फैसल ग्राम अध्यक्ष आबिद भाई डॉक्टर दानिश ग्राम उपाध्यक्ष माजिद अली शाहरुख भाई ग्राम अध्यक्ष कयूम भाई ग्राम अध्यक्ष के रटू ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान ऊन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे एम आई एम पार्टी जिंदाबाद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब जिंदाबाद शौकत साहब जिंदाबाद