गांव बिडोली सादात में मजलिस का आगाज़ किया गया मजलिस को खिताब फरमाया मौलाना सफदर अब्बास नकवी (नाइ मजरा हरयाणवी ने) बयान किया कि अच्छे रास्ते पर चलना सब की सहायता करना आपस मे भेद भाव ना रखना यही ही दीन ए इस्लाम कहलाता है इसके बाद हज़रत मोहम्मद रसूल की बेटी जनाबे फातमा ज़हरा की शहादत बयान की गई सोगवार रोते रहे मौलाना बयान करते रहे मजलिस में बीडीसी फ़ज़ल अली सय्यद कमर अब्बास मर्सिया खान सय्यद हुसैन अब्बास डॉक्टर बाक़र हसन अली ज़ैदी नासिर अली शाह शौकीन नोहे खान नफीस शाह मर्सिया खान सय्यद वसी हैदर इक़बाल हैदर सलीम शाह बाकिर डीलर लियाकत अली रेहान हैदर नियाज़ हैदर समर रज़ा खालिद शाह आदि का सहयोग रहा !