INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गैर राजकीय संगठन के नेतृत्व में सेट किया योजना बाबत मार्गदर्शन शिविर

हरिहर पाथोडे तहसील आमगांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र

*सलग्न*➖ विश्राम गृह गोंदिया मे दि.27/03/2023 सोमवार को युवाओं की आवाज गैर राजकीय संगठन के नेतृत्व में सेट किया योजना बाबत मार्गदर्शन शिविर

*एंकर* विश्रामगृह गोंदिया में तारीख.27/03/2023 दिन सोमवार को युवाओं की आवाज गैर राजकीय संगठन के सभी पदाधिकारी के नेतृत्व में शासकीय योजना बाबत मार्गदर्शन शिविर सेवा सत्कार समारोह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ संगठन के संस्थापक जिला अध्यक्ष सचिन रहागडाले ने संघटन के माध्यम से निरंतर किये गये पाच वर्षों के अंतराल के कार्यबाबत विस्तार जानकारी दी। इस कार्यक्रम मैं नरेश भंडारकर सर (उपविभागीय कार्यपालन अधिकारी सर्व. समा .प्रशासन जिला परिषद गोंदिया)

पाटिल मैडम (तहसीलदार गोंदिया)

डॉ .चौरागडे सर (तालुका आरोग्य अधिकारी गोंदिया) डॉ. खोडकर सर तालुका आरोग्य अधिकारी सालेकसा

डॉ. चव्हाण सर (तालुका आरोग्य अधिकारी गोरेगाव) डॉक्टर खोब्रागडे सर (वैद्यकीय अधिकारी दासगाव)

डॉक्टर रंगारी सर (समुदायिक वैद्यकीय अधिकारी) तीर्थराज उके सर

(विस्तार अधिकारी महिला बालकल्याण विभाग गोंदिया) इन सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारियों के प्रमुख उपस्थिति में सत्कार कार्यक्रम किया गया।

विजय राहांडाले (जिला सचिव )ने कार्यक्रम का संचालन किया जाकिर खान (जिला उपाध्यक्ष) एवं नरेंद्र सिंग चिखलौंडे (जिल्हा समन्वय) ने संघटन मे अब तक किये गये कार्य के बारे मे जानकारी दी। जिला संगठन के सभी पदाधिकारियों के परिचय पत्र वार्षिक कैलेंडर वितरण किए गए।

पुरुषोत्तम भंडारकर (तालुका अध्यक्ष सड़क अर्जुनी)

लेकेश कावड़े (तालुका अध्यक्ष गोरेगांव) मनोज वैद्य (तालुकाध्यक्ष देवरी) दीपाताई सहारे (महिला तालुकाध्यक्ष तिरोडा), कुरुंदाताई वैद्य महिला (तालुका अध्यक्ष मोरगाव अर्जुनी) रितेश कनोजिया (गोंदिया शहराध्यक्ष) इन सभी पदाधिकारियों ने संगठन में डालकर उत्कृष्ट कार्य किया हेतु इन सभी का सत्कार किया गया।

कविता प्रकाश लीचडे इन्हें (गोरेगांव तहसील महिला अध्यक्ष) पद पर नियुक्त किया गया । वैसे सभी युवाओं की आवाज पदाधिकारी महिला पुरुष सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्शाए।