जनपद: गाजियाबाद में दिनांक 4 मार्च 2023 को इंदिरापुरम के शक्ति खंड 4 में बाइक सवार लुटेरे ने इवनिंग वॉक कर रही महिला से लूटा मोबाईल लोगो ने पकड़ कर की जमकर धुनाई।
जनपद गाजियाबाद में इंदिरापुरम के शक्ति खंड 4 ने इवनिंग वॉक करते समय एक महिला से मोबाइल लूट लिया। महिला के शोर मचाने पर लोगो ने लुटेरे को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को कब्जे में लेकर जिला असपताल में भर्ती कराया। जहां शक्ति खंड 4 निवासी अलका अग्रवाल ने बताया की वह खाना खाकर घर के बहार की कॉलोनी में टहल रही थी और कुछ देर बाद वह घर जाने के लिए सोसायटी के गेट पर पहुंची तो पीछे से बाइक पर आए दो लुटेरों ने उनके हाथ से मोबाईल लूट लिया और भागने लगे । जिससे महिला के शोर मचाने पर आस पास के लोगो ने उनमें से एक लुटेरे को पकड़ लिया। और पकड़ कर लोगो ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिस पर मौके पर पहुंची जनपद गाजियाबाद की पुलिस ने लुटेरे को पकड़ कर अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस ने लुटेरे से पूछताज की जिससे उसके साथ भागे हुए साथी को भी पकड़ा जा सके । और दोनों लुटेरों से फिर तफशीश से पूछताज़ की जा सके। और इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नही है। गाजियाबाद पुलिस पूरी मशक्कत के साथ छानबीन में जुटी है। जिससे इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह हो तो उसे भी बेनकाब किया जा सके।
दिल्ली क्राइम प्रेस रिपोर्टर,
फिरोज खान सैफी ।