INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गोगरी के राटन धाम में नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन

खगड़िया) गोगरी के राटन धाम में नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन |

फ़ोटो:–भागवत कथा का उदघाट्न करते गगन यादव व अन्यगोगरी नगर परिषद क्षेत्र के राटन गांव में नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन की शुरुआत की गई।भागवत कथा को लेकर बुधवार को मनसा बाबा स्थान से कलश शोभा यात्रा की शुरूआत कर भागवत स्थान राटन गांव का चारो ओर घुमा कर भागवत कथा स्थान तक लाया गया।वह भागवत कथा में प्रवचन का कार्यक्रम शाम में चार बजे से नौ बजे तक होगी। भागवत कथा का उदघाट्न समाजसेवी गगन यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर समाजसेवी गगन यादव ने कहा कि भागवत कथा से मनुष्य के मन को शांति मिलती है।इस कथा को सुनने से मानव धर्म धन्य हो जाता है।उन्होंने कहा कि भागवत कथा के एक श्लोक में कहा गया है कि समाजसेवा करना ही मानव का मुख्य धर्म है।इसलिए मैं मानव सेवा करने सभी के बीच आया हूँ। भागवत कथा का आयोजन वृंदावन धाम से आये आचार्य श्री पूर्णानंद जी महाराज के मुखारबिंद से हो रही है।पहली कथा में उन्होंने भगवान की उतपत्ति के बारे में बताते हुए कहा कि जब जब मनुष्य पर कोई विपात्ति आती है तो किसी न किसी रूप में भगवान जन्म लेते हैं और पापियों का संहार करके मानव |

गोगरी से तबरेज आलम