गणतंत्र दिवस परेड में पुलिस कैडेट्स भी शामिल होंगे |
दिलीप वर्मा/मण्डलेश्वर (नि प्र) नगर में गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है इस बार नई नगर परिषद ने स्कूल ग्राउंड को नये तरीके से तैयार किया है ।बाउंड्रीवाल और तीन दिशाओ में गेट लगने से स्कूल मैदान स्टेडियम की शक्ल ले चुका है मैदान का समतलीकरण होने के बाद यह गणतंत्र दिवस परेड के लिये तैयार है । इस बार सरकारी और निजी स्कूलों के 23 ट्रूप्स परेड में शामिल होंगे । एन सी सी की गर्ल्स बटालियन के साथ एयर विंग के केडेट्स के अलावा पहली बार स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स भी परेड का हिस्सा होंगे ।सभी ट्रूप्स ने सोमवार को स्कूल ग्राउंड में प्रेक्टिस की एन सी सी के रिटायर्ड अधिकारी वी पी शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये । नगर में एकमात्र स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स ट्रूप्स शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित है कैडेट्स की प्रभारी श्रीमती ज्योत्सना शर्मा ने बताया कि हमारा दल मध्यप्रदेश पुलिस की स्टूडेंट पुलिस शाखा है जो इस स्कूल में संचालित है आठवी की छात्राएं इसमे शामिल हैं जो ट्रेनिग लेकर परेड के लिये तैयार है । एन सी सी की एयर विंग भी एक निजी स्कूल में संचालित है जो परेड का आकर्षण होगी । परेड का नेतृत्व एन सी सी के सी एच एम द्वारा किया जाएगा । शासकीय कन्या स्कुल की छात्राएं राष्ट्रगीत प्रस्तुत करेगी । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजीत सिंह चौहान करेंगे ।