INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गाजियाबाद नगर निगम के लापरवाही करण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

गाजियाबाद नगर निगम के लापरवाही करण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

 

गाजियाबाद के साहिबाबाद शालीमार गार्डन डबल टंकी की हाल झज्जर हो रही है भाजपा नेता सोनू भाटी का कहना है कि पिछले 3 वर्षो से नगर निगम को लिखित शिकायत देने के बावजूद भी नगर निगम अधिकारी ने कोई सुना नहीं की डबल टंकी के नीचे सरकारी प्राइमरी स्कूल है छोटे छोटे बच्चे स्कूल पढने आते हैं अथवा लंच टाइम में वही टंकी के नीचे खेलते हैं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन निगम के अधिकारियों की लापारवाही के करण कोई भी सुनवाई नहीं हो रही आज भाजपा नेता और कार्य कर्ता ने मिलकर धारणा प्रदर्शन किया और निगम के अधिकारियों से मांग के जल्दी से पानी की टंकी का पुन: निर्माण कार्य किया जाए जिस तरह से निगम पार्षद पवन रेड्डी भाजपा नेता किरणपाल मावी सोनू राजपूत गुरदास पाल सोनू बजरंगी वा अन्य कार्यकर्ता और नेताओं ने नगर निगम का खिलाफ धरना प्रदर्शन किया साथ में छोटे बच्चे भी धरने का हिस्सा रहे

 

 

अमित गुप्ता