घांची समाज विकास मंच मुंबई के होली महास्नेह समेलन
रिपोर्टर दिल्ली क्राइम प्रेस नारायण ए परमार
घांची समाज की वाडी में 25मार्च धुलेटी के हजारों की संख्या में समाज बन्दुओ का मेला हुआ उसमे समाज के पूरे भारत के प्रतिनिधियो ने भाग लिया और मुख्य अतिथि में वर्तमान विधायिका गीता जैन, ओर विक्रमप्रतापसिंह जी
ओर समाज के बच्चों को मंच पर परितोषित किया और 10th ओर 12th के बच्चों को बोर्ड में प्रथम आने पर लेपटॉप से समानित किया और सांस्कृतिक प्रोग्राम, ओर समाज के परिवारो को समाज के मंच पर लकी ड्रा रखा उसमे बोहत से समाज बन्दुओ को 210 ड्रा इनाम घोषित हुआ इससे सुबह 8बजे से रात 10बजे तक समाज की वाडी मे उपस्थित रहे ओर सुबह गणपति पुजन से प्रोग्राम चालू हुआ उसके बाद समाज बच्चों को ढूंढ़ोत्सव प्रोग्राम हुआ उसके बाद चारभुजा नाथजी की महाआरती हुई उसके बाद अल्पाहार चालू हुआ उसके बाद पूरे दिन समाज के मंच पर पूरे दिन प्रोग्राम हुए जिसमे घांची समाज विकास मंच मुंबई के अध्यक्ष गणेशजी भाटी, सचिव चम्पतराज परमार, कोषाध्यक्ष फूलचंद बोराणा, प्रचार मंत्री ललित परिहार , नारायणजी परमार बीसलपुर पुर्व अध्यक्ष, प्रकाशजी परिहार, नरेशजी भाटी,राजेन्द्रजी राठौड़ ताराचंद भाटी सुरेशजी भाटी जगदीश भाटी शंकरजी सोलंकी, रतनजी सोलंकी मांगीलाल भाटी कपिल परमार कैलाश भाटी बंशीलाल बोराणा नारायण सोलंकी दिलीपजी बोराणा ओर पूरी कमेटी सलाहकार के सदस्यों भामाशाहो सहयोग राशि देने वालो समाज बन्दुओ का बोहत बोहत आभार जिन्होंने पूरे समेलन को तन मन और धन से प्रोग्राम को सफल बनाने में सहयोग किया