घर जाने के जल्दी मे वेक्ति ने टानी चैन,बाली आरपीएफ ने किआ गिरफ्तार....
रौशन मिश्रा ( हावड़ा )-बाली आरपीएफ के अधिकारियो ने चेन पुलिंग के मामले मे एक वेक्ति को गिरफ्तार किआ है, गिरफ्तार वेक्ति की पहचान पश्चिमबंगाल के दमदम ( कोलकाता ) चांदपुर पल्ली सहीद अनंता दत्ता सारणी के निवासी प्रदीप दास पिता स्वर्गीय अतुल चंद्र दास के रूप मे की गई है.
इस घटना के सम्बन्ध मे बाली आरपीएफ के अधिकारी ने बताया की उक्त आरोपी को बाली स्टेशन से गिरफ्तार किआ गया है..
पूछताछ करने पे पता चला की वेक्ति रामपुरहाट से ट्रेन मे चढ़ा हावड़ा के लिए, एवं उसे जाना था दमदम इसी कारण जैसे ही ट्रेन बाली पहुँचती उसने चैन टान दिआ, ताकि बाली उतर कर बाली हल्ट से दमदम के लिए ट्रेन पकड़ पाए,जिसके बाद आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार करके उचित करवाई की..
एवं जुर्माना भी लगया.. चैन पुलिंग एक बहुत ही बड़ा अपराध है आपके एक गलती के कारण सैकड़ो लोगो की जान जा सकती है और इस गलती के कारण आपको जेल भी जाना पर सकता है,